सत्संग भंडारा माह के उपलक्ष्य में धमतान साहिब की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन

Dhamtan Sahib Naamcharcha
गाँवो से सैकड़ो की संख्या में साध सँगत ने शिरकत की।

धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। डेरा सच्चा सौदा के सत्संग भंडारा माह की खुशी में ब्लॉक धमतान साहिब की साध संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन गाँव सूझवान के राजकीय स्कूल में 10 से 12 बजे तक बड़ी ही धूमधाम से किया गया। नामचर्चा मे ब्लॉक के विभिन्न गाँवो से सैकड़ो की संख्या में साध सँगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक शेर सिंह इन्सां द्वारा पवित्र इलाही नारा “धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा” लगाकर व सत्संग भंडारा माह की बधाई देते हुए की गई।

यह भी पढ़ें:– Hanumangarh Naamcharcha: उमड़े लाखों श्रद्धालु, धान मंडी सहित अन्य पंडाल पड़े कम

इसके बाद नामचर्चा (Naamcharcha) में कविराज भाईओ ने संगीत की मधुर धुनों पर तुम हो दया के सागर मुझे बड़ा मान है, जिए तुझ बिन गुरु जी कैसे, सब को सन्त बड़ा समझाये फिर भी समझ न आए आदि शब्द गाकर साध-संगत को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। नामचर्चा के अंत मे पूज्य गुरुं जी का शाही पत्र साध संगत को सुनाया गया, जिसे साध संगत ने पूरी श्रद्धा भावना के साथ सुना। नामचर्चा की समाप्ति पर साध संगत को प्रशाद वितरित किया गया।

इस दौरान प्रेमी सेवक ने सारी साध सँगत को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से चलाये जा रहे 157 मानवता भलाई कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया व सारी साध सँगत ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने का व एकता में रहने का संकल्प दोहराया। नामचर्चा (Naamcharcha) में गाँवो के प्रेमी सेवक 15मेम्बर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सेवादार, सुजान बहने, नोजवान समिति, बुजर्ग समिति एमएसजी आईटी विंग के सेवादार मौजूद रहे।