पूज्य बापू जी की याद में रक्तदान कैंप 5 अक्टूबर को

Bapu Maghar Singh Ji

सरसा। पूजनीय बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूजनीय पिता) की याद में 5 अक्टुबर को परमार्थी दिवस के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स, सरसा में सुबह 9 बजे खूनदान कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। वर्णनीय है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी के पूजनीय पिता बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी की पावन स्मृति में साध-संगत हर वर्ष रक्तदान कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करती है।

Revered Bapu Nambardar Magghar Singh

पूज्य बापू जी 5 अक्तूबर 2004 को अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे थे। पूजनीय बापू जी की याद में 10 अक्तूबर 2004 को डेरा सच्चा सौदा में रक्तदान शिविर लगाकर उनकों श्रद्धांजलि दी गई थी। इस कैंप में 17921 यूनिट रक्तदान किया गया। जोकि गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है।


सत्संग में मिलती है आत्मा को शक्ति

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।