बोधगया सीरियल बम ब्लास्ट मामला: सभी आरोपी दोषी करार

Bodhgaya, Serial, Bomb, Blast, AllAccused, Convicted

पटना, एजेंसी।

बोधगया सीरियल बम ब्लास्ट मामले का हुआ फैसला एनआईए कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी ठहराया है। सजा की बिंदुओं पर 31 मई को सुनवाई होगी. मामले में आरोपी बनाये गए। इंडियन मुजाहिदीन के अजहर कुरैशी, इम्तियाज अंसारी, मोजिबुल्लाह अंसारी, हैदर अली और उमर सिद्दीकी सभी को कोर्ट ने गुनाहगार करार दिया है। इस मामले में 90 लोगों ने गवाही दी है
विशेष लोक अभियोजक के अनुसार हैदर अली ने इस घटना को अंजाम देने का षड्यंत्र रचा था जिसमें उमेर और अजहर शामिल था। हैदर अली प्रतिबंधित सिमी का सक्रिय सदस्य था। वह रांची में रहकर संगठन का कार्य देखता था। हैदर अली और उमेर ने ही बोधगया बम ब्लास्ट का ताना-बाना बुना। उसके अलावा अन्य चार अभियुक्त भी इस षड्यंत्र में शामिल हो गए।


Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।