मेडिकल रिसर्च के काम आएगी रामचंद्र इन्सां की मृतदेह

Body donation for medical research

आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ऋषिकेश उत्तराखंड को किया शरीरदान |Body donation

सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। (Body donation) ले के कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है…ये कोई जुमला नहीं बल्कि हकीकत है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंन्सा की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा अनुयायी जीते जी तो मानवता भलाई के लिए आगे रहते ही हैं, लेकिन मरने के बाद इंसानियत के लिए ऐसी मिसाल दे जाते हैं कि हर कोई उन्हें सलाम् करता है। ऐसा ही कर कर दिखाया है ब्लॉक शाह सतनाम जी पूरा निवासी रामचंद्र इन्सां ने। जिनके मरणोपरांत उनके परिवार ने मेडिकल रिसर्च के लिए उनका शरीर दान किया।

  • उनका पार्थिव शरीर रिसर्च के लिए आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ऋषिकेश उत्तराखंड को भेज गया।
  • जहां मेडिकल के विद्यार्थी मृत देह पर विभिन्न बिमारियों के इलाज खोजने के लिए रिसर्च करेंगे।

मृतक देह दान कर मानवता पर किया परोपकार |Body donation

  • इसके पश्चात मृत देह को फूलों से सजी एंबुलैंस में रखकर शाह सतनाम जी पूरा से लेकर शाह सतनाम जी धाम तक शवयात्रा निकाली गई।
  • इस दौरान उपस्थित डेरा श्रद्धालुओं ने शरीरदानी रामचंद्र इंसा अमर रहे के नारे लगाते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया।
  • जीते जी भी रामचंद्र इन्सां मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे।
  • मरणोपरांत भी रामचंद्र इन्सां ने मृतक देह दान कर मानवता पर परोपकार किया।

समाज को बेटा-बेटी में भेदभाव मिटाने का दिया संदेश| Body donation

वहीं उनकी अर्थी को उनकी बेटी पूनम इन्सां, उषा रानी व निर्मला रानी ने कन्धा देकर समाज को बेटा-बेटी के भेदभाव को मिटाने का संदेश दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ब्लॉक की साध-संगत व ब्लॉक के जिमेवार भाई बहनो के इलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।