शरीरदान कर अमर हो गई माता मलकीत कौर इन्सां

मोरजंडा खारी स्थित पंजाब आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के स्टूडेंट करेंगे पार्थिव शरीर पर रिसर्च

पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई ‘अमर सेवा’ मुहिम के तहत पीलीबंगा में एक और शरीर दान हुआ। अराइयांवाली में माता मलकीत कौर पत्नी अर्जुन सिंह की शनिवार को निधन के बाद परिजनों ने उनकी मृतदेह रिसर्च के लिए मोरजंडा खारी स्थित पंजाब आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल को दान की। ब्लॉक भंगीदास जगदीप इन्सां ने बताया कि माता मलकीत कौर अपनी श्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरणोंं में जा विराजी। मलकीत कौर ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा का अनुसरण करते हुए जीते जी शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था। जिसके चलते उनके परिजनों ने उनका पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया। जहां विद्यार्थी रिचर्स कर बेहतर डॉक्टर बन सकेंगे।

बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा

इससे पूर्व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मुहिम ‘बेटा-बेटी एक समान’ के तहत माता मलकीत कौर इन्सां के पार्थिव शरीर को बेटियों ने अर्थी को कंधा देकर बेटा-बेटी एक सामान का संदेश दिया। इस मौके पर 45 मैम्बर गोपाल इन्सां, 15 मैम्बर गुरलाल इन्सां, 25 मैम्बर अजायब सिंह, अर्जुनसिंह, जगसीर सिंह सहित माता मलकीत कौर इन्सां के परिजन सहित बड़ी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौजूद रहे।

माता मलकीत कौर इन्सां अमर रहे के नारों से गूंजा आसमान

अंतिम यात्रा के दौरान माता मलकीत कौर इन्सां की पार्थिक देह को फूलों से सजी एम्बूलेस में विदा किया गया। इससे पूर्व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पावन नारा लगाकर व अरदास बोलकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित साध-संगत, रिश्तेदारों व अन्य सेवादारों ने शरीदानी माता मलकीत कौर इन्सां अमर रहे के नार लगाए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।