शरीरदानियों के कतार में एक और नाम दर्ज

Body Donation

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के ब्लॉक उमरी से चौथी शरीरदानी बनी ओमपति

  • सेवादारों ने कदमताल कर शरीरदानी को अंतिम विदाई दी

पिपली। (सच कहूँ/मोहित) जब जब इंसानियत के पुरोधाओं के नाम लिखे जाएंगे, तो डेरा सच्चा सौदा की सेवादार ओमपति का नाम भी (Body Donation) अग्रिम पंक्ति में लिया जाएगा क्योंकि ओमपति की की मृतदह को मरणोपरांत मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया गया है। बता दें कि गांव कलाल माजरा निवासी 62 वर्षीय ओमपति धर्मपत्नी जयकुमार इन्सां निवासी कलाल माजरा का रविवार सुबह 6 बजे के करीब मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी थी। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं पर अमल करते हुए स्वेच्छा से मरणोपरांत शरीरदान का फार्म भरा हुआ था।

इसलिए उनकी मरणोपरांत पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च के लिए नरैना मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर कानपुर में भेजा। ओमपति को अंतिम विदाई देने के लिए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सैकड़ों सेवादारों के अलावा सगे संबंधी मौजूद थे। पार्थिव शरीर को फूलों से सजी गाड़ी में सजाकर अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान शरीरदानी माता ओमपति अमर रहे के नारों से पूरा आसमान गंूजायमान हो गया।

बता दें कि ब्लॉक उमरी में ओमपति का चौथा शरीरदान है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने धीमी कदमताल करते हुए माता ओमपति को अंतिम विदाई दी। इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने परिवार द्वारा उठाए गए इस फैसले की खूब सराहना की। (Body Donation) इस अवसर पर सचखंडवासी माता के पति जयकुमार इन्सां, बेटा अशोक इन्सां, राकेश इन्सां, पुत्रवधु गीता इन्सां, पुत्रवधू पूजा इन्सां, 85 मेम्बर संदीप इन्सां, 85 मेम्बर जसबीर बकाली, 85 मेम्बर प्रवीण खासपुर, 85 मेम्बर प्रवीण कड़ामी, 85 मेम्बर सतीश नारंग इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक गुरदीप इन्सां, जनकराज इन्सां, गुरुमुख इन्सां , सुरेन्द्र इन्सां, सतीश इन्सां सहित अन्य मौजूद रहे।

माता ओमपति द्वारा शरीरदान प्रेरणा देगा: अन्नू

डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर संदीप अन्नू इन्सां ने कहा कि माता ओमपति द्वारा शरीरदान करना, आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा। शरीरदान सराहनीय कार्य है, ऐसा जज्बा किसी-किसी व्यक्ति में देखने को मिलता है। मेडिकल क्षेत्र में नई-नई बीमारियों के इलाज के लिए रिसर्च हेतु मानव बॉडी की दरकार रहती है। आज के समय में शरीरदान करना अपने आप में गर्व की बात है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।