शरीरदानी गुरचरण कौर के परिजनों को किया सम्मानित

Body donor Gurcharan Kaur sachkahoon

नामचर्चा में पहुंची साध-संगत, परिवारिक सदस्यों व रिश्तेदारों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शरीरदानी गुरचरण कौर के श्रद्धांजलि स्वरूप नमित नामचर्चा सोमवार को शाह सतनाम जी नगर के नामचर्चा घर में आयोजित की गई। नामचर्चा में पहुंची साध-संगत व रिश्तदारों ने शरीरदानी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भेंट की। इससे पूर्व नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास ने पावन नारा बोलकर की। इस मौके पर शाह सतनाम जी नगर कमेटी द्वारा सचखंड वासी गुरचरण कौर के परिजनों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि माता गुरचरण कौर इन्सां गत रविवार को अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी।

उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए जीते ही मरणोपरांत शरीरदान का संकल्प पत्र भरा हुआ था। इसी के चलते माता गुरचरण कौर इन्सां की अंतिम इच्छानुसार परिजनों ने उनकी पार्थिव को रिसर्च के लिए श्री गुरु गोबिन्द सिंह ट्राईसेनटेनरी मेडिकल कॉलेज होस्पिटल रिसर्च इन्सटीट्यूट गुरुग्राम को दान की गई थी। नामचर्चा सचखंडवासी के पति सुरजीत सिंह ग्रेवाल इन्सां, सुपुत्र सुखजिन्द्र सिंह इन्सां, सत्ब्रहमचारी सेवादार पंजाब पाल इन्सां, बेटी खुशवंत कौर इन्सां, अमनप्रीत कौर इन्सां व बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।