भूरा सिंह इन्सां का पार्थिव शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान

Bhura Singh Insan sachkahoon

सच कहूँ/कर्म थिंद, सुनाम उधम सिंह वाला। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए सुनाम ब्लॉक के गाँव तुंगां में एक डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु परिवार ने पारिवारिक सदस्य की मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान की है। जिसको परिवार के रिश्तेदारों और साध-संगत ने नम आँखों से रवाना किया। परिवार के इस प्रयास की गांव की पंचायत सहित गणमान्यजनों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई।

पारिवारिक सदस्यों देवी दयाल इन्सां, सुखदयाल इन्सां, हरदयाल इन्सां, राज इन्सां, हरविन्दर इन्सां, गुड्डी कौर इन्सां ने बताया कि उनके पिता भूरा सिंह इन्सां अपनी श्वासों रूपी पूँजी पूरी कर आज कुल मालिक के चरणों में जा बिराजे हैं, जिन्होंने डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्यों के अंतर्गत जीते जी ही मरणोंपरांत अपनी मृत देह मैडीकल क्षेत्र को दान करने के फार्म भरे हुए थे, जिसके अंतर्गत उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते उनकी मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान की गई है और भूरा सिंह इन्सां द्वारा अपने मुर्शिद के साथ किये गए वायदे को परिवार ने निभाया है।

उन्होंने बताया कि भूरा सिंह इन्सां की मृत देह को नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल सांईसेज मेरठ (उत्तरप्रदेश) को दान किया गया है। इससे पहले भूरा सिंह इन्सां की मृत देह को फूलों से सजाई गई एम्बूलैस के द्वारा पूरे नगर में ‘भूरा सिंह इन्सां अमर रहे’ के नारों की गूँज में परिवार और रिश्तेदारों, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विग के सेवादारों, ब्लॉक के जिम्मेवारें और गांव की साध -संगत के नेतृत्व में पूरे नगर में घुमाया गया।

इस मौके बेटा -बेटी एक समान डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार बेटियों और पुत्रवधूओं ने अर्थी को कंधा दिया। इस मौके पर ब्लॉक के 25 मैंबर, 15 मैंबर, नौजवान समिति और बड़ी संख्या में सुनाम और संगरूर आदि ब्लॉकों की साध-संगत और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन और भाई बड़ी संख्या में मौजूद थे।

गांव के तीसरे और ब्लॉक के 23वें शरीरदानी बने भूरा सिंह इन्सां : जिम्मेवार

ब्लॉक के 25 मैंबर राजेश बिट्टू इन्सां, 15 मैंबर जिम्मेदार जसपाल इन्सां, 15 मैंबर गुरजंट जंटी इन्सां के मुताबिक भूरा सिंह इन्सां ने गांव के तीसरे और ब्लॉक सुनाम के 23वें शरीरदानी होने का गौरव हासिल किया है। इस मानवता भलाई कार्य के लिए पारिवारिक सदस्यों की गांव के अलावा इलाके में भी प्रशंसा हो रही है उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी सम्बन्धित परिवार हर भलाई कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेता है।

पूज्य गुरू जी ने हमेशा मानवता भलाई का संदेश दिया है: सुखविन्दर बबला

सीनियर फामेर्सी अधिकारी सुखविन्दर बबला इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं मुताबिक भलाई के कार्यों को उत्साह देने बदले परिवार का विशेष के तौर पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा हमेशा ही मानवता भलाई का संदेश दिया गया है, जिस पर साध -संगत फूल चढ़ा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।