प्रीतम सिंह इन्सां की देह भी मानवता के लिए दान
मोगा (विक्की कुमार)। मोगा के दशमेश नगर निवासी प्रेमी प्रीतम सिंह इन्सां की रविवार को अचानक हुई मौत के बाद उनके परिजनों ने उनकी देह को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोगा के पूर्व पार्षद प्रेमी प्रीतम सिंह इन्सां का रविवार को निधन हो गया। Moga News
उनके परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा से समन्वय स्थापित कर पहले तो डॉक्टरों की टीम से उनकी आंखें सुरक्षित निकालकर दान करवाईं, फिर उनके शव को मेडिकल रिसर्च के लिए श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बरेली-नैनीताल रोड, भोजीपुरा, बरेली (उत्तर प्रदेश) को दान कर दिया। खास बात ये रही डेरा सच्चा सौदा की इस शरीर दान मुहीम में बॉलीवुड जगत के बहुप्रसिद्ध एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद भी शिरकत करने पहुंचे।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शरीर दान करना मेडिकल छात्रों के लिए बहुत बड़ा फायदेमंद है, जिसका भविष्य में पूरी मानवता को लाभ मिलेगा। डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा से प्रेमी प्रीतम सिंह इन्सां की अर्थी को उनकी पोतियों व बहुओं ने कंधा दिया। प्रेमी प्रीतम सिंह इन्सां के पार्थिव शरीर को लेकर जब एंबुलेंस रवाना हुई तो शाह सतनाम जी ग्रीन ऐस वेलफेयर कमेटी ने पुष्प वर्षा की, जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। इस अवसर पर 85 सदस्य बहन आशा इन्सां व 85 सदस्य बहन कविता इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा के इस सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रेमी प्रीतम सिंह इन्सां के पार्थिव शरीर का दान पूरी मानवता के लिए एक महान सेवा है।
परिवार की यह सेवा हमेशा याद रखी जाएगी | Moga News
परिवार की यह सेवा हमेशा याद रखी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से मोगा से आई मालविका सूद ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। इस सेवा कार्य को करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है क्योंकि रूढ़िवादिता से ऊपर उठकर व समाज के अंधविश्वासों को पीछे छोड़कर ही इतना अच्छा कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं डेरा प्रेमियों का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं, जिनकी हिम्मत के कारण मेडिकल की पढ़ाई कर रहे बच्चों को बड़ा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि वैद प्रीतम सिंह आज अपनी आंखें और शरीर दान करके अमर हो गए हैं। आज इस अवसर पर उनके पुत्र मनजीत सिंह इन्सां, कुलदीप सिंह इन्सां, खुशप्रीत सिंह इन्सां, भतीजे करमजीत सिंह इन्सां, सुरिंदर सिंह इन्सां, सुखचैन सिंह इन्सां, अवतार सिंह इन्सां, हरजीत सिंह इन्सां, भूपिंदर सिंह इन्सां, रणजीत सिंह इन्सां के अलावा बड़ी संख्या में साध संगत मौजूद थी। Moga News
सुपर स्टूडेंट नीरज इन्सां ने किया रक्तदान