मेक्सिको ओपन में एक साथ दिखेंगे बोपन्ना-कुरैशी

Sports

नई दिल्ली। भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के आइसम उल-हक कुरैशी सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद मेक्सिको ओपन के लिए जोड़ीदार के रुप में साथ आए हैं। बोपन्ना और कुरैशी की युगल जोड़ी को ‘इंडो-पाक एक्सप्रेस’ का नाम दिया गया था। इन दोनों की जोड़ी मेक्सिको ओपन के युगल दौर में खेलेंगी। एटीपी 500 टूर्नामेंट की शुरुआत 15 मार्च से होगी।

बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी वर्षो तक साथ रही और इन्होंने साथ में पांच खिताब जीते। इनकी जोड़ी 2010 विंबलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी और यूएस ओपन की उपविजेता रही थी। बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी ने 2011 में पेरिस मास्टर्स जीतने के बाद शीर्ष 10 में जगह बनाई थी। इन दोनों की जोड़ी अंतिम बार शेनझेन में सितंबर 2014 में साथ खेली थी। बोपन्ना फिलहाल युगल रैंकिंग में 40वें जबकि कुरैशी 49वें स्थान पर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।