अमरगढ़ में बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा कच्चे रास्ते के किनारे बना बोरवैल

Accident in Amargarh sachkahoon

कई गांवों के बच्चे इसी रास्ते से जाते हैं स्कूल

  • ग्रामीण कई बार संबंधित अधिकारियों से बोरवैल को बंद करने की कर चुके हैं अपील

सच कहूँ/सुरेन्द्र सिंगला, अमरगढ़/संगरूर। अमरगढ़ के पास के गांव नंगल के कच्चे रास्ते पर एक गहरा बोरवैल किसी भी समय दुर्घटना (Accident in Amargarh) का कारण बन सकता है। पंजाब सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों अनुसार जहां कहीं भी खुले बोरवैल हैं, उनको बंद करने की सख़्त हिदायतें जारी की हुई हैं, जिससे किसी समय भी कोई असुखद घटना न घट जाये। इस प्रतिनिधि को चौंधा रोड से गांव नंगल के कच्चे रास्ते पर स्थित लगभग पाँच फुट का गोल आकार का पच्चीस तीस फुट गहरा बोरवैल दिखाई दिया।

इस तंग रास्ते के जरिये गांवों के बच्चे गाँव नंगल के सरकारी हाई स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं। बारिश के दिनों में यह कच्चा रास्ता फिसलन भरा हो जाता है और तेज हवाओं के कारण भी साइकिल पर संतुलन बिगड़ने का डर बना रहता है। जब इस प्रतिनिधि ने बोरवैल के नजदीक जाकर कुएं की गहराई जांचने की कोशिश की तो घने अंधेरे से अलावा बोरवैल में कुछ भी दिखाई नहीं दिया। यह बोरवैल पिछले काफी समय से इसी तरह खुला पड़ा है, जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा घट सकता है पिछले समय में जिला संगरूर में बोरवैल में बच्चों के गिरने की खबरें मिल चुकी हैं, जिस के बावजूद प्रशासन द्वारा इस तरफ लापरवाही बरती जा रही है।

गांवों के लोगों ने इस संबंधी कई बार अपील की है और उन्होंने प्रतिनिधि को कहा कि है कि खुले बोरवैल के कारण उनके लिए हर समय चिंता वाला माहौल रहता है क्योंकि इस रोड से काफी लोगों का आना जाना होता है, बाकी एक स्कूल भी होने के कारण बच्चे अक्सर ही यहां से गुजरते हैं। उन्होंने फिर मांग की है कि इस बोरवैल को बंद किया जाये या इस पर ढक्कन लगाया जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।