मैं और दुष्यंत दोनों प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं: विज

Both I and Dushyant want to end corruption from the state Vij
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लॉक डाउन के दौरान हरियाणा में अवैध तरीके से बेची गई शराब मामले पर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला के एक फिर आमने-सामने आने की खबरों के बीच अनिल विज ने ब्यान दिया है कि दुष्यंत और वे दोनों प्रदेश से भ्रष्टाचार समाप्त करने पर जुटे हैं। बता दें कि शराब घोटाला मामले में एसईटी की रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गृहमंत्री अनिल विज द्वारा की गई सिफारिशों पर अपनी मुहर लगा दी है। जिसके बाद अब मामले की जांच स्टेट विजिलेंस को सौंप दी गई है। वहीं आईएएस अधिकारी शेखर विद्यार्थी और आईपीएस मनीषा गोदारा से भी एक्सप्लानेशन कॉल की गई है। इस मामले पर गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शराब की अनधिकृत जो बिक्री हुई या वैसे भी जो शराब की हेराफेरी होती है उसकी जांच करने के लिए उन्होंने एक वरिष्ठ आईएएस की अध्यक्षता में स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम बनाई थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट दी और अपनी रिपोर्ट में उन्होंने कई अनियमितताओं की तरफ इशारा किया। विज ने कहा कि जब उन्हें रिपोर्ट प्राप्त हुई थी तो उन्होंने अपनी रिपोर्ट पर रिकमंडेशन दी थी कि आईपीएस और आईएएस की एक्स्प्लनेशन कॉल की जाये। उन्होंने ये भी कहा था एसईटी ने जिस जिस विभाग का जिक्र रिपोर्ट में किया उन सभी की जांच होनी चाहिए और उन्होंने यह भी कहा था कि स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो इसकी जांच करे। विज ने बताया कि इस पर मुख्यमंत्री ने उनकी सभी 5 रेकमेंडेशन को माना है। अब चीफ सेक्रेटरी ने स्टेट विजिलेंस को मामले में जांच के लिए पत्र लिख दिया है और विजिलेंस हर महीने जाँच की प्रोग्रेस रिपोर्ट सरकार को बताएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।