स्लोवाकिया यूरोपीय संघ के प्रति वफादार

Breathless, Brussels, Slovak, PM

ब्रुसेल्स (Varta):

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पेटेर पेल्लेगरिनी ने कहा है कि यूरोपीय संघ के प्रति वफादारी उनकी प्राथमिकता है वह स्लोवाकिया में सत्तारुढ़ गठबंधन के मंत्रिमंडल की यूरोपीय संघ के वफादारी को सुनिश्चित करेंगे।

श्री पेल्लेगरिनी ने यूरोपीय संघ की राजधानी ब्रुसेल्स में आयोजित संघ के सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह स्लोवाकिया में सत्तारुढ़ गठबंधन के मंत्रिमंडल की यूरोपीय संघ के वफादारी को सुनिश्चित करेंगे। यूरोपीय संघ के प्रति वफादारी उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

श्री पेल्लेगरिनी ने कहा, “मेरी प्रथम भूमिका सरकार के अपने सहयोगियों की यूरोपीय संघ के प्रति निष्ठा बनाये रखने की होगी।” स्लोवाकिया का प्रधानमंत्री बनने के बाद सम्मेलन में देरी से पहुंचने पर श्री पेल्लेगरिनी ने पत्रकारों को कहा, “देरी से पहुंचने के लिए खेद है।

यह मेरे जीवन का पहला सम्मेलन है।” गौरतलब है कि स्लोवाकिया के पूर्व प्रधानमंत्री रोबर्ट फिको ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था। श्री फिको कई बार यूरोपीय संघ की नीतियों की आलोचना कर चुके थे।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।