भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

Amritsar News
Amritsar News: भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: अमृतसर में रिश्तों के तार तार करते हुए एक भाई ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया। दोनों भाईयों में पैसों में लेनदेन को लेकर झगड़ा चल रहा था। अमृतसर देहात पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। Amritsar News

थाना झंडेर अंतर्गत गांव सैंसरा कलां निवासी जगरुप सिंह ने बताया कि उसके दो बड़े भाई और एक बहन है। बड़े भाई बलबीर सिंह और निर्मल सिंह एक ही घर में इकट्ठे रहते हैं। दोनों ने शादी नहीं करवाई है। निर्मल सिंह और बलबीर सिंह अक्सर ही आपस में झगड़ते रहते थे। वीरवार रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था और उनकी आपस में रजामंदी करवाने के लिए वह उनके घर आया और वहीं सो गया। Amritsar News

रात तकरीबन 11.30 बजे बलबीर सिंह ने निर्मल सिंह पर लकड़ी की घोटनी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया और फिर आरोपी बलबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– Bribe: 25 हजार रु. रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here