पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, चार किलोग्राम हेरोइन बरामद

Amritsar News
सांकेतिक फोटो

जालंधर (एजेंसी)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तान के षड्यंत्र को विफल करते हुए फिरोजपुर सेक्टर के एओआर में पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को मार गिराया। इलाके की तलाशी लेने पर चार किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद हुई है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बीएसएफ के चौकन्ने जवानों ने थाना वल्टोहा के इलाके में गांव पलो पत्ती के पास पकिस्तान से आए ड्रोन को मार गिराया। यह एक क्वाडकॉप्टर (डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीएक्स) है। इसकी जांच दौरान पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

मौके पर बीएसएफ की और से इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया है। इसमें पंजाब पुलिस को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सात मार्च को लगभग 0255 बजे, फिरोजपुर सेक्टर के एओआर में पाकिस्तान की ओर से भारत की ओर आने वाली संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु की आवाज सुनी गई। सभी को तुरंत सतर्क किया गया और सैनिकों ने फ्लाइंग आॅब्जेक्ट पर फायरिंग की और पैरा बम से क्षेत्र को रोशन किया और ड्रोन को मार गिराया गया।

ड्रोन के साथ हरे रंग का एक थैला बरामद किया

उन्होंने कहा कि ड्रोन के साथ हरे रंग का एक थैला बरामद किया गया, जिसमें पीले रंग की पैकिंग में चार पैकेट और काली पैकिंग में एक छोटा पैकेट था जिनका कुल वजन चार किलो 267 ग्राम था। पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा में ड्रोन से हथियार और हेरोइन भेजने की फिराक में रहता है। इससे पहले शनिवार की देर रात दो बार पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। वह भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। इस पर बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर करीब 28 गोलियां चलाईं। रोशनी वाले गोले (इलू बम) भी छोड़े। इसके बाद ड्रोन वापस चला गया। बीएसएफ के जवानों और पुलिस ने सीमा पर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।