BSF Head Constable Recruitment 2023: सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी

BSF
BSFअमृतसर सीमा में घुसा पाक ड्रोन Amritsar

जयपुर। सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 240 से ज्यादा पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हंै, जिसके तहत हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। योग्यता 12वीं पास अनिवार्य है। उम्मीदवार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की आॅफिशल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन रिटर्न टेस्ट के बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

​​​​सैलरी
भर्ती में चयनित होने पर उम्मीदवार को पे-मैट्रिक्स लेवल-3 स्केल 25,500 रुपए से 81,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

योग्यता | BSF Head Constable Recruitment 2023

उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा में पास हो। 12वीं के बाद आईटीआई के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख यानी 12 मई 2023 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

पदों की जानकारी | BSF Head Constable Recruitment 2023

बीएसएफ निदेशालय के अंतर्गत सूचना एवं संचार तकनीक निदेशालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो आॅपरेटर) के 217 पदों और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मेकेनिक) के 30 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती हैं।

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन रिटर्न टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन BSF Head Constable Recruitment 2023

सबसे पहले अभ्यर्थी बीएसएफ की वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर, bsf.gov.in BSF Head Constable Recruitment 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब इसके बाद अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन करें।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म में सभी विवरणों को भरें और सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
अंत में आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
भविष्य में जरूरत के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल कर रख लें।
आॅफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।