BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को खदेड़ा

Amritsar News
सांकेतिक फोटो

गुरदासपुर (एजेंसी)। सीमा सुरक्षा बल(BSF) के अलर्ट जवानों ने बुधवार की रात पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को भारतीय सीमा में घुसने से पहले ही खदेड़ दिया। बीएसएफ उपमहानिरीक्षक ( गुरदासपुर सेक्टर) प्रभाकर जोशी ने बताया कि रात करीब 23.15 बजे शाहपुर सीमा चौकी पर 73वीं बटालियन के जवानों ने ड्रोन को पाकिस्तान की ओर से आते देखा , जिसके बाद उन्होंने करीब 10 राउंड फायरिंग की। गोलीबारी के कारण ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया। उन्होंने कहा कि ड्रोन के कोई संदिग्ध वस्तु गिराये जाने की आशंका के मदद्देनजर इलाके में तलाश अभियान छेड़ा गया है।

यह भी पढ़ें – Lakhimpur Kheri : 2 बहनों की संदिग्ध मौत, मां बोली दुराचार के बाद मारा, एनकाउंटर में एक आरोपी को लगी गोली

श्रीनगर मुठभेड़ में अंसार गजवत-उल-हिंद के दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर के बाहरी इलाके में बुधवार शाम को हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने कट्टरपंथी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएच) के दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नौगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से एक तलाशी अभियान शुरू किया गया और इलाके की घेराबंदी के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही संयुक्त तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया और जिससे मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस मुठभेड़ में, दो आतंकवादी मारे गए, पुलिस ने दोनों की पहचान पुलवामा के एजाज रसूल नजर और शाहिद अहमद उर्फ अबू हमजा के रूप में की गयी है। प्रवक्ता ने कहा, ‘पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकवादियों को आतंकवादी की श्रेणी में रखा गया था और वे प्रतिबंधित आतंकी संगठन एजीयूएच से जुड़े थे। पुलिस ने कहा कि मारे गए दोनो आतंकवादी पुलिस, सुरक्षा बलों और नागरिकों पर कई हमलों में शामिल थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।