बीएसएफ ने गुरदासपुर में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, हथियार बरामद

गुरदासपुर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के जिला गुरदासपुर में पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कल देर रात 12 बजकर 55 मिनट पर सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गुरदासपुर जिले के मेटला गांव के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में एक संदिग्ध उड़नतश्तरी (ड्रोन) के घुसने की आवाज सुनी। उन्होंने बताया कि निर्धारित अभ्यास के अनुसार जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को रोकने का प्रयास किया। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई जिसमें पुलिस भी शामिल हुई। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र की तलाशी के दौरान, बीएसएफ जवानों ने एक ड्रोन (हेक्साकॉप्टर) के साथ-साथ एक एके-सीरीज राइफल, दो मैगजीन और 40-राउंड्स गांव-नबी नगर, जिला-गुरदासपुर से बरामद किए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।