BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

Pakistani Drone

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अमृतसर सेक्टर की अग्रिम सीमा चौकी पुलमोरां में शुक्रवार को पाकिस्तान के एक आधुनिक ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सुबह लगभग पौने आठ बजे जवानों ने पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा। उन्होंने बताया कि जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायरिंग करके ड्रोन को गिरा दिया।

क्या है मामला

छह फीट लंबे इस ड्रोन की बैटरी क्षमता 25 हजार एमएच और 25 किलोग्राम भार ले जाने की क्षमता है। इसमें सामान गिराने के लिए एक रिलीज सिस्टम भी लगा हुआ है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन भेजने की घटनाएं बढ़ी हैं। इससे पहले बुधवार को भी तरनतारन में एक ड्रोन को मार गिराया गया था। वह ड्रोन रात के अंधेरे में भेजा गया था। ड्रोन को देखने के लिए जवानों ने ईलू बम फेंका था। जवानों ने निशाना लगाते हुए 44 राउंड फायर किए थे। जिसके बाद उसे ध्वस्त कर दिया गया था। दुसरे दिन ड्रोन को ढूँढने के लिए सर्च आॅपरेशन चलाया गया था, जिसके बाद ड्रोन को खेत से बरामद किया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।