बीएसएनएल सेवाओं में कर्मचारियों को फिर से मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट

BSNL Recharge Plans
BSNL Recharge Plans स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बीएसएनएल की बड़ी खबर

बीकानेर (एजेंसी)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने एक बार फिर से सरकारी एवं सार्वजिनक क्षेत्र के उपक्रम में कार्यारत तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों अधिकारियों को लैंडलाईन, ब्राडबैंड एवं एफटीटीएच सेवा में 10 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। बीएसएनएल बीकानेर के जीएम एन.राम ने बताया कि यह छूट नये तथा वर्तमान में सरकारी एवं सार्वजिनक क्षेत्र के उपक्रम में कार्यरत तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए लागू होगी तथा इस छूट के तहत उपभोक्ता को मासिक किराये में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

पूर्व में यह छूट लैंडलाईन सेवा के लिए नहीं थी, परन्तु अब लैंडलाईन सेवा को भी इसमें शामिल किया गया है। इस छूट का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को पब्लिक पार्क स्थित बीएसएनएल के उपभोक्ता सेवा केन्द्र में (कार्यरत कर्मचारियों के मामले में रोजगार प्रमाण पत्र प्रतिलिपि व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ की सत्यापित प्रतिलिपि के साथ) आवेदन करना होगा। इस छूट का लाभ केन्द्र, राज्य सरकार व सार्वजिनक क्षेत्र के कर्मचारी उठा सकते हैं तथा इस छूट का लाभ लेने के लिए कनेक्शन संबन्धित कर्मचारी के नाम से होना चाहिए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।