पंजाब विस का बजट सत्र आज से, बजट 18 फरवरी को

Budget Session Punjab Assembly Today Budget On February 18

राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल 18 फरवरी को वर्ष 2019-20 का बजट करेंगे पेश

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 12 फरवरी को अपराहन दो बजे यहां शुरू होगा और 22 फरवरी (Budget Session Punjab Assembly Today Budget On February 18) तक चलेगा। इस दौरान राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल 18 फरवरी को वर्ष 2019-20 का बजट पेश करेंगे। लोकसभा चुनावों से ऐन पहले हो रहा विधानसभा का यह सत्र राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिये काफी अहम है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस दौरान चुनावों के मद्देनजर बजट के अलावा कुछ और लोक लुभावन घोषणाएं कर सकते हैं।

सरकार जनता और किसानहित से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विधेयक भी इस सत्र के दौरान लेकर आएगी। वह बजट में किसानों के लिये केंद्र द्वारा घोषित सालाना छह हजार रुपए में अपनी ओर से इजाफा करने, किसान सम्मान पेंशन तथा युवाओं को मोबाईल फोन देने जैसे अपने चुनावी वादे को पूरा करने आदि की घोषणा कर सकती है। सरकार फिलहाल इस सत्र के दौरान बिखरे हुये विपक्ष से कोई खास चुनौती मिलने की कोई सम्भावना नहीं देख रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।