IND vs AUS: बुमराह-सिराज ने रोके ऑस्ट्रेलिया के बढ़ते कदम! लेकिन बढ़त बनाने में कामयाब

IND vs AUS
IND vs AUS: बुमराह-सिराज ने रोके ऑस्ट्रेलिया के बढ़ते कदम! लेकिन बढ़त बनाने में कामयाब

India vs Australia, 2nd Test: एडिलेड, (एजेंसी)। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ट्रैविस हेड के शानदार शतक की बदौलत अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को एडिलेड ओवल में चाय के बाद 87.3 ओवर में 337 रन बनाकर 157 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। IND vs AUS

मैच में ट्रैविस हेड ने जबरदस्त पारी खेली, जिसमें उन्होंने अपने सामान्य फ्री-फ्लोइंग कट और पुल के साथ कुछ शानदार ड्राइव लगाए और 17 चौके और 4 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए। इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। दूसरे सत्र की शुरूआत हेड और मिशेल मार्श ने बुमराह की गेंद पर चौका जड़ने के साथ की, इससे पहले कि बुमराह रविचंद्रन अश्विन की स्लाइडिंग ऑफ-ब्रेक को डिफेंड करने की कोशिश करते, लेकिन गेंद पंत के पास चली गई और अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ के उंगली उठाने से पहले ही वह मैदान से बाहर चल दिए।

हेड ने 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया | IND vs AUS

बाद में रिप्ले में स्निको की लाइन सपाट दिखी, जिसका मतलब था कि मार्श ने पहले कभी गेंद को नहीं छुआ था। बुमराह की गेंद को चार रन के लिए घुमाने के बाद हेड ने पिच पर आगे आते हुए उनके सिर के ऊपर से छक्का जड़ दिया। उन्होंने फिर से अश्विन की गेंद पर मिड-ऑन के ऊपर से बड़ा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैर के अंगूठे से टकरा गई और मोहम्मद सिराज ने मुश्किल कैच छोड़ दिया। IND vs AUS

हेड ने लगातार बाउंड्री लगाईं और हर्षित राणा की गेंद पर चार शानदार बाउंड्री लगाईं, जिनमें से एक कीपर और वाइड फर्स्ट स्लिप के बीच से निकल गई। हेड ने स्क्वायर लेग पर एक रन लेकर मात्र 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और मुट्ठी बांधकर जश्न मनाया और रॉक-द-बेबी सेलिब्रेशन किया, साथ ही हेलमेट के अंदर बैट हैंडल को पकड़कर जश्न मनाया, और दर्शकों ने स्थानीय लड़के के एक और यादगार शतक की खुशी में जोरदार शोर मचाया।

भारत की तरफ से बुमराह और सिराज ने चार-चार विकेट लिए | IND vs AUS

हेड ने राणा पर तीन चौके लगाने से पहले, सिराज पर एक और चौका लगाने से पहले, लॉफ्टिंग, ड्राइव और थम्पिंग करके लगातार हमला किया। हालांकि सिराज ने एलेक्स कैरी को पंत के पास 15 रन के लिए ड्राइव के पीछे से आउट किया, लेकिन हेड ने शानदार तरीके से क्लिपिंग और फ्लिकिंग करके आगे बढ़ना जारी रखा और सिराज और बुमराह की गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया, जिन्हें बाएं पैर में एडिक्टर क्षेत्र में ऐंठन के लिए चिकित्सा की आवश्यकता थी।

लेकिन सिराज ने जवाब में एक शानदार इन-स्विंगिंग यॉर्कर से हेड को बोल्ड कर उन्हें बाहर जाने का इशारा किया , जिसके बाद हेड ने तेज गेंदबाज को जवाब दिया और दर्शकों के खड़े होकर तालियां बजाने के बाद मैदान से बाहर चले गए। मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने आपस में चार चौके लगाए, इससे पहले बुमराह ने चाय के समय एक शानदार इनस्विंगर से कमिंस को आउट किया। सिराज ने चाय के बाद मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी। भारत की तरफ से बुमराह और सिराज ने चार-चार विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन और नितीश कुमार रेड्डी को एक-एक विकेट मिला। IND vs AUS

Syed Mushtaq Ali Trophy: अभिषेक शर्मा ने लगाया सबसे तेज टी20 शतक, सिर्फ इतनी गेंदों पर बना डाले 100 …