योगी हाईटेक आलमबाग बस अड्डा को कल करेंगे जनता को समर्पित

Bus, Will, Dedicated, Public, Tomorrow

लखनऊ (एजेंसी)।

उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक बस अड्डों में शामिल होने जा रहे राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस अड्डा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल जनता को समर्पित करेंगे।

आलमबाग बस अड्डा को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। ईटेक बस अड्डों में शामिल होने जा रहे आलमबाग बस अड्डा को लगभग 235 करोड़ की लागत से नया बनाया गया है।

इस बस अड्डे में 125 कमरे का लग्जरी होटल, छह स्क्रीन सिनेमाहॉल, शॉपिंग मॉल के अलावा पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।परिवहन आयुक्त पी0 गुरूप्रसाद ने आज यहां बताया कि आलमबाग बस अड्डा को 235 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल पर बनाया गया है।

इसमें 125 कमरों का लग्जरी होटल, छह स्क्रीन का सिनेमाहाल, शॉपिंग मॉल से लेकर पार्किंग की शानदार व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि आलमबाग बस अड्डे से 750 बसों का संचालन होगा। महिलाओं के लिए 50 पिंक बसें भी चलेंगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।