कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

Sangrur News
Sangrur News: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sangrur News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम शहर में बनाए जा रहे रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जतिन्द्र जैन भी मौजूद थे। अरोड़ा ने कहा कि इस रेलवे अंडर ब्रिज के बनने से यहां के लोगों को पिछले लम्बे समय से पेश आ रही बड़ी समस्या से मुकम्मल तौर पर राहत मिलेगी। Sangrur News

अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा हलका सुनाम ऊधम सिंह वाला का कायाकल्प करने के लिए वह दिन-रात काम कर रहे हैं और पिछले करीब ढाई सालों में उन्होंने अनेकों विकास प्रॉजैक्ट सुनामवासियों को समर्पित किए हैं और बड़ी संख्या में विकास कारज प्रगति अधीन हैं, जिनको निर्धारित समय में मुकम्मल करने के आदेश विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों को जारी किए गए हैं और वह समय समय पर इन प्रॉजैक्टों की प्रगति संबंधी समीक्षा मीटिंग करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे अंडर ब्रिज बनाने का प्रॉजैक्ट 6 महीनों में मुकम्मल करने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके लिए संबंधित विभाग पूरी तरह कार्यशील है। Sangrur News

उल्लेखनीय है कि इस प्रॉजैक्ट को पूरा करने के लिए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने जनवरी 2023 से लगातार अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में व लोकल स्तर पर कई बड़ी मीटिंगें की व रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों से निरंतर तालमेल रखते हुए शहरवासियों को पेश आ रही इस समस्या के स्थाई हल के लिए हर संभव प्रयास किया। इस रेलवे अंडर ब्रिज के बनने से लोग बड़ी राहत महसूस करेंगे, क्योंकि इस रेलवे ट्रैक पर सारा दिन बड़ी संख्या में पैंसेजर व मालगाड़ियां गुजरती हैं, जिस कारण रेलवे फाटक के बार-बार बन्द होने के कारण यातायात में भारी बाधा उत्पन्न होती है व वाहनों की लम्बी लाईनें लगने से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटों मे बालक दिव्यांश के मर्डर की गुत्थी को सुलझाई