करीब 750 घरों को दिए जाएंगे सीवरेज कनैक्शन: मीत हेयर

कैबिनेट मंत्री ने करोड़ों रूपये के सीवरेज प्रॉजैक्ट का रखा नींव पत्थर

  • गन्दे पानी की निकासी का मसला होगा हल
  • कैबिनेट मंत्री ने सरकारी स्कूल हंड्याया का भी किया दौरा

हंड्याया/बरनाला। (सच कहूँ/मनोज शर्मा) सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की प्राथमिकता है कि शहरों व कस्बों में पुख्ता बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं, जिसके तहत सीवरेज प्रॉजैक्टों सहित पूरे बुनियादी ढांचे में सुधार लाया जा रहा है। उपरोक्त शब्द कैबिनेट मंत्री पंजाब गुरमीत सिंंह मीत हेयर ने हंडियाया में 402.36 लाख के सीवरेज व राईजिंग मेन के प्रॉजैक्ट का नींव पत्थर रखने दौरान कहे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस प्रॉजैक्ट से जहां हंड्याया के सीवरेज सिस्टम में बड़ा सुधार होगा, वहीं 3100 मीटर में राईजिंग पाईप लाईन भी डाली जाएगी, जिससे गन्दे पानी की निकासी का मसला हल होगा। उन्होंने बताया कि करीब 3830 मीटर में सीवरेज बनने से टैंपू स्टैंड रोड, खुड्डी रोड, सलानी पत्ती, गुरुद्वारा पक्का गुरूसर, लुद्धड़ पत्ती आदि के क्षेत्रों को बड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें:– पत्नी और तीन बेटियों को मारकर फांसी पर झूला

इस मौके एक्सईयन सीवरेज बोर्ड सर्वजीत सिंह ने बताया कि इस प्रॉजैक्ट के तहत करीब 750 घरों को सीवरेज के कनैक्शन दिए जाएंगे। इस मौके कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल हंड्याया का भी दौरा किया। इस मौके स्कूल प्रबंधकीय कमेटी द्वारा लैक्चरारों की कमी व बरसात के पानी को रिचार्ज करने के सिस्टम की मांग उठाई गई, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने मसलों का हल करने का भरोसा दिया। इस मौके जिला योजना कमेटी के चेयरमैन गुरदीप सिंह बाठ, डिप्टी कमिशनर पूनमदीप कौर, एसडीओ सीवरेज बोर्ड राजिन्द्र गर्ग, स्कूल प्रिंसीपल मेजर सिंह, स्कूल प्रबंधकी कमेटी के चेयरमैन लखविन्दर कुमार, ओएसडी हसनप्रीत भारद्वाज, इशविन्दर जंडू, हरिन्दर धालीवाल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।