4G से 10 गुना तेज 5G स्पेक्ट्रम नीलामी को कैबिनेट की हरी झंडी

5G Spectrum

नई दिल्ली। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्रीय कैबिनेट ने देश में 5जी स्पैक्ट्रम की नीलामी को हरी झंडी दे दी है। दूरसंचार मंत्रालय के प्रस्ताव अनुसार, 72 गीगा हर्ट्स के स्पैक्ट्रम को आने वाले 20 सालों के लिए नीलाम किया जाएगा। जो कंपनियां नीलामी में कामयाब रहेंगी, वे ही 5जी सर्विस मुहैया करवाने की हकदार होंगी। इसके साथ ही एक और बड़ी बात ये है कि ये मौजूद सर्विस 4जी से 10 गुना ज्यादा स्पीड वाली होगी।

हालांकि ये सर्विस कब से शुरू होने वाली है, वो तारीख तय नहीं हो पाई है। लेकिन नीलामी में सफल रहने वाली कंपनियों को 6 महीने से 1 साल के भीतर सेवाएं शुरू करनी होंगी। इसको लेकर कई टेलीकॉम कंपनियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। इन सेवाओं के शुरू होने से न सिर्फ लोगों का काम सुगमता से होगा, बल्कि मनोरंजन और संचार के क्षेत्र में भी काफी कुछ बदल जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।