क्या फेसबुक बदल सकता है अपना नाम? जानें, इसके पीछे के कारण

वाशिंगटन (एजेंसी)। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अगले सप्ताह कंपनी का नाम बदलने की योजना बना रहा है। अमेरिकी टेक ब्लॉग द वर्ज ने एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। फेसबुक के नाम में संभावित बदालत कंपनी के मेटावर्स तैयार करने की योजना को प्रतिबिंबित करता है। मशहूर प्रौद्योगिकी कंपनी का उदेश्य कंपनी को सोशल मीडिया से अधिक पहचान दिलाने और इसकी खामियों को दूर करना है। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की रीब्रैंडिंग के जरिए विभिन्न सोशल मीडिया ऐप जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्मों को एक छतरी के नीचे लाया जा सकता है। फेसबुक के प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

फेसबुक एक बड़ी सोच की ओर

मेटावर्स के तौर पर फेसबुक एक ऐसी दुनिया की कल्पना कर रहा है जिसमें लोग एक साथ काम कर सकें, एक दूसरे से मिल सकें, बिजनेस कर सकें, खेल सकें लेकिन इन सबके लिए जिस स्तर के तकनीक की जरूरत होगी और जिस तर्ज पर प्राइवेसी को लेकर लोगों के विश्वास और भरोसे को साथ लेने की जरूरत होगी, उसे पैदा करने के लिए कंपनी को काफी काम करना पड़ेगा और आने वाले वक्त में गौर करने वाली बात ये होगी कि क्या फेसबुक वाकई खुद को उस लायक साबित सकता है तकनीक में भी और भरोसे में भी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।