कनाडा की साध-संगत ने किया 14 यूनिट रक्तदान

Blood Donation

ओटावा/कनाडा (सच कहूँ न्यूज)। मानवता भलाई कार्यों के लिए विश्व विख्यात डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। (Blood Donation) जब भी किसी जरूरतमंद की मदद की बात आती है तो सबसे पहले पहुँचने वालों में इनका नाम शुमार होता है। हर शुभ अवसर पर इनका प्रयास रहता है कि किसी चेहरे पर कैसे मुस्कान बिखेरी जाए।

यह भी पढ़ें:– चेहरे के दाग को जड़ से करें खत्म, पढ़े, पूज्य गुरु जी के ये वचन

इसी शृंखला में कनाडा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने 29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर केनेडियन ब्लड सर्विसिज सेंटर सरी बीसी कनाडा में जरूरतमंद मरीजों के उपचार में मदद के लिए 14 यूनिट रक्तदान किया।

इस बेमिसाल मानवीय कार्य के लिए केनेडियन ब्लड (Blood Donation) सर्विसिज के अधिकारियों ने 15 मैंबर बहन हरप्रीत इन्सां और प्रेमी सेवक गुरबख्शिश इन्सां को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स सोसायटी डेरा सच्चा सौदा के नाम प्रशस्ति पत्र सौंपा और सेवादारों के इस कार्य की भरपूर सराहना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।