कैप्टन को मिला विज का साथ, सिद्धू पर साधा निशाना

captain amarinder singh and anil vij sachkahoon

जालंधर (एजेंसी)। तख्तापलट का शिकार हुए पंजाब के पूर्व उट कैप्टन अमरिंदर सिंह को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का साथ मिला है। विज ने कैप्टन की राष्ट्रवादी सोच की तारीफ करते हुए कांग्रेस हाईकमान व पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा। विज ने कहा कि सिद्धू को पंजाब की सत्ता में लाने के लिए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान और वहां के सेना प्रमुख जावेद बाजवा ने पूरी साजिश रची है। यह लोग भविष्य में पंजाब और पाकिस्तान को एक साथ चलाने की साजिश रच रहे हैं। इसी वजह से कैप्टन का सियासी कत्ल किया गया।

अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान के समर्थक, वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जावेद बाजवा पंजाब में नवजोत सिद्धू और उनके सहयोगियों को सत्ता में लाना चाहते हैं। यह कांग्रेस की गहरी राष्ट्रविरोधी खतरनाक साजिश है ताकि भविष्य में पंजाब और पाकिस्तान एक साथ चल सकें। राष्ट्रवादी कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके रास्ते की बाधा थे, इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया गया। विज ने कहा कि कांग्रेस के मंसूबों को नाकाम करने के लिए पंजाब की सभी राष्ट्रवादी ताकतों को आपस में हाथ मिला लेना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।