टायर फटने पर डिवाइडर से टकराई कार, मासूम की मौत

Kairana-News-

कैराना। पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आर्यपुरी के निकट स्विफ्ट डिजायर तेज (Kairana News ) रफ्तार कार टायर फटने के कारण डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार सात वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार की आठ महिलाएं एवं बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। एसपी ने अस्पताल में पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। वहीं, तीन बच्चियों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Kairana-News

मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल निवासी काशिफ थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी से अपनी भाभी अफसाना, गुलफशा, रजिया, तबस्सुम, 11 माह की जीनत, तीन वर्षीय आबिया, सात वर्षीय सबरीन, डेढ़ वर्षीय साबिया, मासूम बच्ची सानिया के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से मंगलवार देर शाम (Kairana News)  हरियाणा के पानीपत में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जब वह पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आर्यपुरी देहात के निकट पहुंचे, तभी कार का अगला टायर फट गया, जिस कारण कार अंनियत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिनकी मदद से घायलों को कार के अंदर से बाहर निकाला गया।

हादसे में कार चालक को छोड़कर अन्य सभी घायल हुए। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सबरीन को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पाकर एसपी अभिषेक झा और सीओ अमरदीप मौर्य भी अस्पताल में पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों से बातचीत करते हुए उनका स्वास्थ्य जाना और हादसे के संबंध में जानकारी हासिल की।

उन्होंने बेहतर उपचार किए जाने के भी निर्देश दिए। वहीं, सीएचसी से आबिया, साबिया व सानिया को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने हादसे के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी है। एसपी शामली अभिषेक का कहना है कि टायर फटने से हादसा हुआ है, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।