पीएम आवास घोटाले में अध्यक्ष, सीएमओ, उपयंत्री समेत 7 के खिलाफ मामला दर्ज

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की नगर परिषद पवई में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए घोटाले पर थाना पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ नामजद आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है। निरीक्षक थाना पवई सुदामा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि जिले की नगर परिषद पवई में आवास योजना के पात्र हितग्राहियों की स्वीकृत सूची में छेड़छाड़ करते हुए अपात्रों के नाम जोड़कर उनके बैंक खातों में राशि जारी करने के फर्जीवाड़े में नगर पंचायत अध्यक्ष पवई किरण बागरी, अध्यक्ष पति बृजपाल बागरी, तत्कालीन सीएमओ विजय रैकवार, उपयंत्री विक्रम बागरी समेत सात लोगों के विरुद्ध जालसाजी, गबन और भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मामले को विवेचना में लिया है। इस प्रकरण में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उन्होंंने बताया कि इस मामले में बड़े पैमाने पर अनियमिततायें होने की शिकायतें मिलने पर कलेक्टर पन्ना ने दो माह पहले जांच के लिए चार सदस्सीय समिति गठित की थी। समिति ने जांच के बाद प्रस्तुत की गई अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए उल्लेख किया है कि वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास योजना के 774 हितग्राहियों की कलेक्टर पन्ना द्वारा स्वीकृत सूची में शामिल 139 पात्र हितग्राहियों के नाम हटाकर इतने ही अपात्रों के नाम जोड़े गये हैं। कूटरचना कर दस्तावेजों में हेराफेरी करने के पश्चात अपात्र हितग्राहियों के खातों में आवास की राशि दो-दो लाख रुपए डाल दिये गये।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।