‘बठिंडा की जेल है या मोबाईलों की दुकान’

करीब हर दूसरे-तीसरे दिन दर्ज किए जा रहे जेल से मोबाईल मिलने के मामले

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) बठिंडा की केन्द्रीय जेल, जिसमें ए-कैटागिरी के गैंगस्टरों सहित अन्य गैंगस्टरों आदि के चलते जेल (Bathinda) विभाग की सुरक्षा के अलावा सीआरपीएफ का सख्त सुरक्षा पहरा लगाया गया है, उस जेल से हर दूसरे-तीसरे दिन मोबाईल फोन मिलने का मामला सामने आने लगा है। करीब दो दिन पहले जेल में मोबाईल व एयरटैल कम्पनी का डोंगल, जो इंटरनैट (Internet) चलाने में इस्तेमाल किया जाता है, मिलने संबंधी खबर दी की स्याही अभी सूखी ही नहीं थी कि अब फिर से उसी जेल में से मोबाईल मिले हैं।

यह भी पढ़ें:– ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ आज हर भारतीय की आवाज है: आप

केन्द्रीय जेल के सहायक सुपरडैंट शिव कुमार ने 29 मार्च को थाना कैंट पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते बताया कि 23 मार्च को जेल में चैकिंग दौरान एक मोबाईल फोन (Mobile Phone) सैमसंग, एयरटैल सिम, बैटरी सहित चार्जर बरामद हुआ है। उन्होंंने बताया कि यह मोबाईल आदि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जेल में रखा हुआ था। कैंट पुलिस ने सहायक सुपरडैंट शिव कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जेल के सुरक्षा कर्मचारियों से ही मिला था चूरा पोस्त

23 मार्च को केन्द्रीय जेल बठिंडा के सहायक सुपरडैंट सिकन्दर सिंह ने थाना कैंट पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि तलाशी दौरान गुरदास सिंह आईआरबी बटालियन, जगतार सिंह कांस्टेबल आईआरबी बटालियन की तलाश दौरान उनके पास से 620 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया था। जेल की सुरक्षा में तैनात उक्त कर्मचारियों ने ही ऐसा कर जेल नियमों की उल्लंघना की थी। उक्त कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

7 दिन पहले मिले थे जर्दे व कैप्सूल के पैकेट

थाना कैंट पुलिस के पास 25 मार्च को बिन्दर सिंह सहायक सुपरडैंट केन्द्रीय जेल बठिंडा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 23 मार्च को जेल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बाहर से फैंके गए पैकेट बरामद किए गए थे, जिसमें 145 कैप्सूल लाल व सफेद रंग के, 12 पैकेट नीले रंग के व 40 पैकेट जर्दे के थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।