कमेटियां चलाकर ठगी करने मामले में दंपति के खिलाफ मामला दर्ज

Case registered sachkahoon

मासिक कार्ड डालकर शहर के अनेक लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सिविल लाइन थाना पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से कमेटियां व कार्ड चलाकर करोड़ों रुपये की राशि सोची समझी साजिश के तहत धोखाधड़ी करते हुए हड़पने मामले में बरनाला रोड की भगत सिंह कालोनी निवासी ममता रानी व उसके पति राजेश उर्फ गोल्डी के खिलाफ मामला दर्ज(Case registered) किया है। भगत सिंह कालोनी निवासी शीला देवी, सीमा देवी, नीरू, राजकुमार, रंजू बाला, कर्मजीत कौर, शीला, गीता, कुनाल, सरोज बाला, रामेश्वरी, सिल्की, कैलाश देवी, भगवानी देवी, कृष्णा देवी, नीलम, राजरानी, सुरभि, मीनू, मंजू, जसविंद्र कौर, गुरप्रीत कोर, परमजीत सिंह, जयदीप मान, भारती इत्यादि ने पुलिस अधीक्षक को धोखाधड़ी के संबंध में बीती चार अक्टूबर 2021 को शिकायत दी थी।

आरोपितों ने बताया कि आरोपित ममता रानी पिछले कई सालों से अलग अलग तरीके से कमेटियां चला कर रुपये इके करती थी। आरोपितों ने एक हजार व दो हजार रुपये मासिक के दो कार्ड चलाए हुए थे जो 30 महीने के लिए चलाए थे। नवंबर महीने में 30 महीने पूरे हो गए परंतु आरोपित फरार हो गए। आरोपित ममता के पति राजेश ने बरनाला रोड की अपनी दुकान को 81 लाख रुपये में बेच दिया। 61 लाख रुपये उन्होंने एडवांस ले लिये लेकिन किसी देनदार को रुपये नहीं दिये। शिकायतकतार्ओं ने बताया कि बीती 25 सितंबर को वे जब आरोपित राजेश उर्फ गोल्डी से मिले तो उसने कहा कि ममता उसे बिना बताए कहीं भाग गई। घर में तो रुपये थे वो भी अपने साथ ले गई।

इस मामले में राजेश ने सिविल लाइन थाना में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। जबकि आरोपित राजेश को इस बारे में पूरी जानकारी थी। शिकायतकतार्ओं ने बताया कि दोनों आरोपित उनके रुपये इका करके अन्य कारोबार में लगा रखे हैं। आरोपितों ने मिलीभगत कर करोड़ों रुपये की राशि हड़प ले गए। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपित ममता व उसके पति राजेश के खिलाफ मामला दर्ज(Case registered) कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।