बैंक से करोड़ों का गबन करने वाला कैशियर किया गिरफ्तार

Kaithal News

ऑनलाईन गेम्स में पैसा लगाकर हार चुका था करीब 50 लाख रुपए

  • 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। नौच गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से करोड़ों रुपए का गबन करने के मामले में बैंक के कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार (Kaithal News) कर लिया है। प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि धर्मपाल गिल सीनियर मैनेजर पीएनबी नौच की शिकायत के अनुसार 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे पीएनकी की नौच शाखा का एक कस्टमर सुरेश कुमार बैंक में आया और बैंक के कैशियर रामबीर से खुद के बैलेंस के बारे पूछा। रामबीर ने उसे बताया कि बैंक का सर्वर काम नहीं कर रहा और मैं आपको कुछ समय बाद फोन पर आपके बैलेंस के बारे में बता दूंगा।

यह भी पढ़ें:– अमृतपाल पर एनएसए क्यों लगाया? पंजाब पुलिस ने दिया जवाब!

शिकायत के अनुसार सुरेश कुमार ने 21 अप्रैल को 1.50 लाख रुपए जमा करवाए थे। कैशियर रामबीर ने उस समय सुरेश को बताया कि सर्वर काम नहीं कर रहा है, जल्दी आपकी राशि आपके खाते में जमा हो जाएगी। रामबीर के आश्वासन पर सुरेश कुमार घर चला गया। 24 अप्रैल को सुरेश ने बैंक में आकर रामबीर से कहा कि उसका पैसा कहां है तो सुबह 11 बजे तुंरत रामबीर बैंक से निकल गया तथा भाग गया। इस बारे ग्राहक सुरेश ने सीनियर मैनेजर धर्मपाल को शिकायत दी। उसकी जांच में पाया कि बहुत से ग्राहकों का पैसा उनके खाते से गायब है।

आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया

इस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। (Kaithal News) डीएसपी ने बताया कि मामले में चौकी क्योडक पुलिस प्रभारी एएसआई द यानंद की टीम ने कैथल से आरोपी कैशियर जिला जींद के गांव सेढा माजरा निवासी रामबीर को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रामबीर ने लगभग 1 करोड़ 76 लाख रुपए का गबन किया है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी आॅन लाइन गेम जैसे ड्रीम-11, तीन पत्ती व अन्य में करीब 40/50 लाख रुपए हार चुका है। इसलिए उसने यह गबन किया। आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसका 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।