INX मीडिया घोटाला: चिदंबरम से आज CBI करेगी पूछताछ

CBI, Question, Chidambaram, today

नई दिल्ली।

आईएनएक्स मीडिया कथित घोटाला मामले में सीबीआई आज पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ करेगी। सीबीआई ने इस मामले में आईएनएक्स के पूर्व मालिकों पीटर और इंद्राणी से पूछताछ के आधार पर तीन दर्जन से ज्यादा सवाल तैयार किये हैं।

बुधवार को चिदंबरम ने पूछताछ पर रोक के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन राहत नहीं मिली। लिहाजा चिदबंरम को सीबीआई के सामने आज सुबह 10 बजे पेश होना पड़ेगा। जहां उनसे पूछताछ के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।

कल मिली थी राहत
आईएनएक्स मीडिया केस में समन से ठीक पहले बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को बड़ी राहत मिली थी।दिल्ली की एक अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।