हैफेड के गोदामों, कार्यालयों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Subhash Chandra Katyal

कर्मियों के लिये बायोमीट्रिक (Subhash Chandra Katyal)

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। हैफेड के चेयरमैन सुभाष चंद्र कत्याल (Subhash Chandra Katyal) ने कहा है कि हैफेड के सभी गोदामों और कार्यालयों में पारदर्शिता के उद्देश्य तथा अनियमितताएं रोकने के लिये आगामी 31 मार्च तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी शुरू की जाएगी। कत्याल ने बुधवार को हैफेड के जिला प्रबंधक कार्यालय में कामकाज की समीक्षा हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि हैफेड वीटा और खादी बोर्ड के उत्पादों की बिक्री को भी बढ़ाएगा।

इस में केंद्र अभी तक 2.80 करोड़ रुपए की बिक्री की गई है

उन्होंने कार्यालय में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जांच की और कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि हैफेड के माध्यम से सहकारी संस्थाओं वीटा और खादी बोर्ड आदि के उत्पादों की बिक्री अधिकाधिक बढ़ाई जाए। उन्होंने हैफेड बिक्री केंद्र के वर्तमान वित्त वर्ष के लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस दौरान इस केंद्र का लक्ष्य 2.76 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है तथा इस में केंद्र अभी तक 2.80 करोड़ रुपए की बिक्री की गई है। उन्होंने जिला प्रबंधक को बिक्री केंद्र का लक्ष्य साढ़े तीन करोड़ तक पहुंचाने के निर्देश दिये।

हैफेड एमएसपी पर सरसों और बाजरा की भी खरीद कर रहा है

  • उन्होंने कहा कि हैफेड द्वारा गुणवत्ता के उत्पाद आम जनता तक पहुंचाए जाते हैं।
  • हैफेड का लक्ष्य लोगों में सहकारी संस्थाओं के प्रति विश्वास बढ़ाना है।
  • कत्याल के अनुसार हैफेड एक सरकारी खरीद एजैंसी है
  • जो न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) पर किसानों की फसलों की खरीद करती है।
  • सरकार ने हैफेड का गेहूं खरीद शेयर 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 45 प्रतिशत किया गया है।
  • हैफेड एमएसपी पर सरसों और बाजरा की भी खरीद कर रहा है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।