CET Exam : महिला परीक्षार्थी साथ ले गई ओएमआर आंसर शीट

CET Group D Exam
ग्रुप डी परीक्षा की परीक्षा में चश्मा ले जाने पर संशय बरकरार

स्कूल प्राचार्य ने पुलिस को शिकायत दर्ज की| CET Exam haryana

हांसी (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित (CET Exam haryana) सीईटी परीक्षा में एक महिला परीक्षार्थी ओएमआर आंसर शीट की आरिजनल कापी जमा करवाने के स्थान पर अपने साथ ले गई। महिला परीक्षार्थी द्वारा ओएमआर शीट अपने साथ ले जाने पर स्कूल प्राचार्य राजेश कुमार ने इस संदर्भ में शहर थाना में शिकायत दी गई है। स्कूल प्राचार्या द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में प्राचार्य राजेश कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित सीईटी परीक्षा के लिए राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा केंद्र था। और परीक्षा कक्ष -5 में हिंदी प्रवक्ता राजेश कुमार और गणित प्रवक्ता विकास कुमार पर्यवेक्षक के रुप में तैनात थे। और परीक्षा समाप्त होने पर दोनों प्रवक्ता राजेश व विकास कुमार ने जानकारी दी की सीईटी की परीक्षा देने आई रोल नंबर 575021102 अमरजीत नामक परीक्षार्थी ओएमआर शीट की आफिस कापी फाड़कर अपने साथ ले गई।

जबकी परीक्षार्थी अमरजीत को इस बारे में कई बार सचेत किया गया था कि वह ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ ना करें और शीट की आरिजनल कापी जमा करवाएं। पुलिस ने आंसर शीट की साथ ले जाने वाली परीक्षार्थी अमरजीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।