हरियाणा में स्कूलों का टाइम बदला

school timings sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गर्मी को देखते हुए हरियाणा में सभी स्कूलों के समय (School Timings) में बदलाव किया गया है। अब स्कूलों में सुबह सात बजे से कक्षाएं शुरू होंगी और दोपहर 12 बजे छुट्टी करनी होगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश चार मई से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। बता दें कि प्रदेश के स्कूलों में नियमानुसार 1 जून से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां होती हैं।

चूंकि गर्मी अभी से अपना प्रकोप दिखाने लगी है तो निदेशालय इस पर भी विचार कर रहा है कि 1 जून से 30 जून तक होने वाली छुट्टियों को मई माह में कर दिया जाए। खास बात यह है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि एक माह ही रहेगी। फिर चाहे वह पहले हो या बाद में। निदेशालय इस पर भी विचार कर रहा है कि अभी पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी (School Timings) कर दी जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।