चन्नी का आशावर्करों, मिड डे मील वर्करों के लिए 125 करोड़ रुपए का तोहफा

Channi's gift of Rs 125 crore to Asha workers sachkahoon

चमकौर साहिब l पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आशावर्करों और मिड डे मील वर्करों को नए साल के तोहफे के रूप में 124.25 करोड़ रुपए का लाभ देते हुए इन्हें 2500 रुपए प्रति माह निश्चित भत्ता देने का ऐलान किया।

चन्नी ने यहाँ दाना मंडी में आशावर्करों और मिड डे मील वर्करों की एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस फैसले से लगभग 22,000 आशावर्करों को लाभ मिलेगा और सरकारी खजाने पर 60 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा। इसी तरह आशावर्कर भी अब पांच लाख रुपए तक के नकद रहित स्वास्थ्य बीमा योजना की सुविधा के हकदार होंगे, जोकि राज्य सरकार द्वारा मुफ़्त दी जाएगी, जिससे अपनी ड्यूटी करते समय किसी भी तरह की संक्रामक बीमारी फैलने के संभावित खतरे के विरुद्ध उनको कवर किया जा सके।

इसी तरह राज्यभर के 19,700 सरकारी/सहायता प्राप्त स्कूलों में काम कर रहे 42,500 के करीब मिड डे मील वर्करों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री ने उनका भत्ता 2200 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह करने का भी ऐलान किया जिससे सरकारी खजाने पर 64.25 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में काम कर रहीं सभी आशावर्करों और मिड डे मील वर्करों को अब नियमित महिला सरकारी कर्मचारियों की तरह ही प्रसूति अवकाश का पूर्ण लाभ दिया जाएगा। सभी आशावर्करों और मिड डे मील वर्करों को अब एक जनवरी, 2022 से बढ़ा हुआ निश्चित भत्ता मिलेगा और भविष्य में उनको ये भत्ते पहले की तरह 10 महीनों के बजाय अब 12 महीनों के लिए मिलेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।