चप्पल कांड : सोनाली फोगाट गिरफ्तार और रिहा

Chappal scandal: Sonali Phogat arrested and released
हिसार संदीप सिंहमार। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सोनाली फोगाट को हिसार मंडी कमेटी सदस्य सुल्तान सिंह को पिछली पांच जून को बालसमंद मंडी में पीटने के मामले में आज गिरफ्तार किया गया और बाद में अदालत से जमानत मिलने पर रिहा किया गया। पुलिस ने बताया कि सोनाली फोगाट व समर्थकों आशीष, अमित बिस्ला, सुभाष शर्मा, रवि, सुधीर आदि की गिरफ्तारी दर्ज करने के बाद पुलिस ने इनको अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) शिफा की कोर्ट में पेश किया, जहां से इन सभी को जमानत मिल गई।  सुल्तान सिंह के वकील महेन्द्र सिंह नैन व योगेश सिहाग ने आरोपियों को जमानत दिए जाने का विरोध किया। वकील सिहाग ने बाद में पत्रकारों को बताया कि फोगाट को कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर अदालत ने 20 हजार रूपए के बेल बांड पर रिहा करने का आदेश दिया। फोगाट की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वकील दलीप जाखड़ ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच का काम पूरा कर लिया है और आज ही अदालत में मामले का चालान भी पेश कर दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।