चार्जशीट में दावा: Sidhu Moose Wala की सिक्योरिटी वापस होते ही सक्रिय हो गए थे शूटर्स, अगले दिन हत्या

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दिवंगत पंजाबी कलाकार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder Case) मामले में मानसा पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट फाइल जमा कर दी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चार्जशीट में बताया गया है कि आरोपियों ने वारदात के बाद हथियार मानसा से 1 किलोमीटर के घेरे में दबाकर रखे हुए थे। इसमें बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपी कनाडा में मौजूद गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई से सिग्नल ऐप के माध्यम से वर्ता कर रहे थे। चार्जशीट के अनुसार, जिस फोन से गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई से बात हुई वह फोन एक भट्ठे में जलाने की बात आरोपियों ने स्वीकार की है। आरोपी मनमोहन सिंह ने बतया कि उसने रेकी की थी और शार्प शूटरों को पनाह भी दी थी।

कल ही लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को लिया हिरासत में

दिवंगत सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब विदेश में भी एक्शन लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में हिरास में लिया गया। गौरतलब हैं कि बिश्नोई गैंग को सचिन बाहर से आॅपरेट करता है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि बिश्नोई गैंग के मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने सचिन की भी भूमिका थी। आपको बता दें कि 29 मई 2022 को गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराए थे।

पंजाब पुलिस ने 20 जुलाई 2022 को दो आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराए थे

20 जुलाई 2022 को पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल बदमाश जगरूप रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कूसा बुधवार को अमृतसर जिले के एक गांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गिराए थे। लगभग छह घंटे तक चली मुठभेड़ में दोनों बदमाश मारे गए थे। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक एके-47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद किया था।

पुलिस जांच चल रही है। दोनों बदमाश जग्गू भगनपुरिया गिरोह से संबंधित थे। मूसेवाला हत्याकांड के लिए भगनपुरिया ने इन निशानेबाजों को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मुहैया कराया था। ये दोनों 52 दिन तक पुलिस को चकमा देते रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को भकना गांव में बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके पश्चात पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की ली थी और लोगों को घर के अंदर रहने को कहा गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।