छत्तीसगढ़: पहले चरण की 18 सीटों पर तीन बजे तक 65 प्रतिशत मतदान

65 percent polling

राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ | 65 percent polling

रायपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबन्धों के बीच पहले चरण की घुर नक्सल इलाके की 18 विधानसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक औसतन 65 प्रतिशत मतदान (65 percent polling) हो चुका है। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 10 अति संवेदनशील सीटों मोहला मानपुर,अन्तागढ़,भानुप्रताप पुर,कांकेर,केशकाल, कोन्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा,बीजापुर एवं कोन्टा में सुरक्षा कारणों से मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था।

यहां मतदान तीन बजे समाप्त हो गया। दोपहर तीन बजे तक बस्तर में 64 प्रतिशत,नारायणपुर में 71,केशकाल में 63 जगदलपुर में 61 कोण्डागांव में 62 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। इन विधानसभा क्षेत्रों के कई मतदान केन्द्रों के दुर्गम इलाकों में होने के कारण मतदान का पूरा प्रतिशत आने में समय लगेगा। इस चरण के दो प्रमुख उम्मीदवारों स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की नारायणपुर सीट एवं वन मंत्री महेश गागड़ा की बीजापुर सीट पर भी मतदान समाप्त हो गया।

इस चरण की शेष आठ सीटो खैरागढ़,डोगरगढ़,डोगरगांव, राजनांदगांव,खुज्जी, बस्तर,जगदलपुर एवं चित्रकोट में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था,यहां मतदान जारी है।इन सीटो पर मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।