बच्चा स्कूल जाता है या जेल

Unemployed Teachers

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा जिंदगी में कुछ ऐसा करें जिससे समाज में उसकी अलग पहचान बने और वह धरातलीय सच्चाई को समझे। कई माता-पिता पढ़ाई को लेकर गलत धारणा पाल लेते हैं। उन्हें लगता है कि किताबी ज्ञान ही सब कुछ है और वो बच्चों को दिनभर किताब में ही उलझाये रखना चाहते हैं। विधालयी शिक्षा का हाल भी कोई ज्यादा ठीक नहीं है वहां भी मेकाले के पदचिन्हों का अनुसरण कर किताबी कीड़ा बनाकर बच्चे का दिमागी शोषण किया जा रहा है। घर में माता पिता और स्कूल में अध्यापक डंडा लेकर बच्चों को किताबों में चक्करघिन्नी रखते है। यह समझ में नहीं आता की बच्चा स्कूल जा रहा है जेल। इस चक्कर में कई बार बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान ठीक से नहीं मिल पाता, जिसकी जरूरत स्कूल के बाद उन्हें सबसे ज्यादा पड़ती है। शिक्षा प्रणाली एक मशीन हो गई है जो कि क्लोन तैयार करने में लगी हुई है और व्यक्तित्व को पीछे छोड़ दिया है।
देश में बुनियादी शिक्षा को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है। अनेक संस्थाओं ने अपनी रिपोर्टों में देश में बुनियादी शिक्षा को लेकर सवाल उठाये हैं और बताया है कि आजादी के 71 वर्षों के बाद भारी शैक्षिक विस्तार के बावजूद गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के कार्य में हम बहुत पिछड़े हुए हैं। भारत में गुरूकुल की शिक्षा को आज भी याद किया जाता है।

गुरूकुल की शिक्षा में हमारे आपसी सम्बन्धों, सामाजिक सांस्कृतिक एकता, गौरवशाली परम्पराओं को प्रमुखता से केन्द्र बिन्दु में रखा जाता था ताकि बालक पढ़ लिखकर चरित्रवान बने और उसमें नैतिक संस्कारों का समावेश हो। आजकल ज्यादात्तर माता-पिता की सोच यह है कि भविष्य में कुछ करना है तो बच्चे का ऊँचे स्तर की शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है क्योंकि इसके बिना अच्छी नौकरी नहीं मिलेगी और इसीलिए जब बच्चे के थोड़े से भी कम मार्क्स आते है तो वह दुखी हो जाते हैद्य माता-पिता की यह सोच बिल्कुल सही है कि भविष्य में कुछ करना है तो शिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य है लेकिन ज्यादातर माता-पिता यही समझते है कि शिक्षा का अर्थ केवल किताबी ज्ञान से है और इसलिए उनके हिसाब से बच्चे का किताबी कीड़ा होना अति आवश्यक है। शिक्षा का अर्थ केवल किताबी ज्ञान से नहीं है और शिक्षा केवल वह नहीं है जो ज्यादातर भारतीय स्कूलों में पढाया जाता है। शिक्षा का अर्थ ज्ञान एंव उस ज्ञान का हमारे जीवन में उपयोग करने से है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग खुशमय जिंदगी जी सकें और यह ज्ञान किसी भी क्षेत्र में हो सकता है।

विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के जीवन का स्वर्णिम जीवन होता है, जो दोबारा नहीं आता। इसलिए विद्यार्थी को विद्यार्थी जीवन का पूरा फायदा उठाना चाहिए। आज के समय में शिक्षा का स्तर बदला है। पुराने समय की तुलना में आज की शिक्षा में विद्यार्थी के आगे कई चुनौतियां हैं। सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन खोया समय प्राप्त नहीं किया जा सकता। इसलिए वह केवल किताबी कीड़ा न बनें। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लें। विद्वान व प्रतिभावान व्यक्ति की हर क्षेत्र में तारीफ होती है। आज यह हालात है की घर हो या स्कूल बच्चों की शारीरिक व मानसिक स्थिति को जाने व समझे बिना अध्यापक और अभिभावक का ध्यान केवल शिक्षा, परीक्षा अथवा प्रतियोगिता में बच्चों के प्रदर्शन पर ही रहता है। निरन्तर प्रताड़ना , लगातार निगरानी और हर पल कोसना ,बच्चों को निराशा एवं कमजोर व दीन, हीन भावना की ओर ले जा रहा है। । प्रत्येक माता-पिता की यही इच्छा होती है कि उनके बच्चे जीवन में अच्छे कार्य करें और जल्दी ही अपनी आजीविका कमाने के काबिल हो जायें।

बच्चों में ज्ञान के साथ-साथ संस्कार होना बेहद जरूरी है। ऋषि-मुनियों द्वारा शुरू की गई ज्ञान की परंपरा को वर्तमान आधुनिक युग में बनाए रखना बेहद आवश्यक है। बच्चों के अंदर इंग्लिश व केवल किताबी कीड़ा ही रहना जरूरी नहीं है। सबसे अधिक यह महत्व रखता है कि बच्चे का संस्कार कैसा है। इसके अलावा देश और दुनियां में क्या घटित हो रहा है उसका व्यावहारिक ज्ञान जरुरी है तभी वह जीवन के सफलता के सोपान तय करेगा। बहुत से माता पिता स्कूल भेजकर यह संतोष कर लेते है की उसका बच्चा ज्ञानी ध्यानी बनेगा मगर स्कूल में उसे किताबों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होती है जो बच्चों को जीवन की सच्चाइयों से रूबरू नहीं कराती। आवश्यकता इस बात की है की हमारी शिक्षा प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन हो जिससे वह प्रारंभ से ही व्यावहारिकऔर जमीनी सच्चाई से अवगत हो।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें