हिरणों को देख रोमांचित हुए बच्चे

Children are thrilled to see deer

प्राथमिक पाठशाला भिरडाना में इको क्लब वर्कशॉप का आयोजन | Deer

फतेहाबाद सच कहूँ/विनोद शर्मा। 

राजकीय प्राथमिक पाठशाला भिरडाना-2 में एक दिवसीय इको क्लब (Children are thrilled to see deer) वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें इको क्लब समिति का चयन किया गया। वर्कशाप के दौरान आज के पर्यावरण को बचाए रखने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बच्चों को प्रकृति से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने के लिए कुम्हारिया-बड़ोपल के बीच हिरण आरक्षित क्षेत्र का भ्रमण भी करवाया गया। इस दौरान बच्चे पास से हिरणों के झुंड को देखकर काफी रोमांचित हो उठे।

पर्यावरण को बचाए रखने के लिए विस्तृत रूप से की चर्चा

  • अध्यापकों ने हिरणों और नीलगाय पशुओं की बारे में विस्तार से समझाया
  • बच्चों को विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों की जानकारी देने के लिए गांव झलनिया नर्सरी में ले जाया गया।
  •  हर वर्ष की भांति इस वर्ष विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में इको क्लब गठन करने का आदेश जारी हुआ है।
  •  बच्चों को विभिन्न प्रकार की पर्यावरण के बारे में प्रतियोगिताएं कार्यक्रम रखने का प्रावधान है।

बसंत पंचमी का महत्व इसके पीछे धार्मिक महत्व पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई

पेड़ पौधों की जानकारी, पौधारोपण सहित अन्य जानकारी के लिए  इसी कड़ी में आज इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बहुत ही रूचिपूर्वक भाग लिया। इसके साथ साथ आज बसंत पंचमी भी है इसलिए उन्हें बसंत पंचमी का महत्व इसके पीछे धार्मिक महत्व पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।