सरकारी स्कूलों के बच्चे अब स्पोर्ट्स व फिजिकल एक्टिविटी में बनेंगे दक्ष

Accident, Bangkok, Self Confidence, Sitting Balibal Series, India

जिले के 845 स्कूलों में भेजा खेल सामग्री की किटें

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ अब बच्चों को स्पोर्ट्स व फिजिकल एक्टिविटी के माध्यम से खेलों में भी दक्ष बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से स्कूलों में विभिन्न खेलों की अलग-अलग खेल किटें भेजी जा रही है। यह खेल किटें प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए है। एक्सेल स्पोर्ट्स की ओर से स्कूलों में खेल सामग्री बांटने का अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को सरसा जिला के डबवाली खंड के स्कूलों में विभिन्न खेल सामग्री पहुंचाई गई।

बता दें कि जिले में 845 सरकारी स्कूल है। जिनमें सभी में खेल सामग्री भेजी जाएगी। एक्सेल स्पोर्ट्स कंपनी द्वारा प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए लूडो सेट वुडन भेजे गए है। अपर प्राइमरी, सीनियर व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में खेलने के लिए हैंडबॉल व वॉलीबॉल भेजी गई है। सीनियर व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बच्चों के लिए एक किलोग्राम व दो किलोग्राम की मेडिसिन बॉल भेजी गई है। इसके अलावा सीनियर व सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए चेस सेट, क्रिकेट बैट व बास्केटबॉल सहित उनकी खेल सामग्री भिजवाई गई है।

तीन प्रकार की भेजी गई है स्कूलों में किट

एक्सेल स्पोर्ट्स की ओर से स्कूल वर्ग के हिसाब से तीन प्रकार की स्पोर्ट्स किट बनाई गई है। जिनमें पहली किट में दो लूडो सेट है। जबकि दूसरी किट में एक-एक हैंडबॉल व वॉलीबॉल है। तीसरी किट में साइज दो की दो हैंडबॉल, एक वॉलीबॉल, एक किलोग्राम की एक मेडिसिन बॉल, दो मेडिसिन बॉल दो किलोग्राम की है। चेस सेट, क्रिकेट बेट व बास्केट बॉल का एक-एक सेट तीसरी किट में शामिल है।


समग्र शिक्षा के सहायक जिला परियोजना समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ स्पोर्ट्स में दक्ष बनाने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा एक्सेल स्पोर्ट्स कंपनी के माध्यम से खेल सामग्री की किटें भेजी जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।