चिली की अगले 30 दिन के लिए कोविड के मद्देनजर सीमाएं बंद

Chile closes borders for next 30 days in view of Covid

ब्यूनस आयर्स (स्पूतनिक) l चिली ने कोरोना वायरस (काेविड-19) के मद्देनजर एक और महीने के लिए सीमाओं को बंद रखने का फैसला किया है। स्वास्थ मंत्री एनरिक पेरिस ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं अगले 30 दिन के लिए बंद रहेंगी। पेरिस का भाषण ट्विटर पर प्रसारित किया गया।

चिली अधिकारियों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए इससे पहले पांच अप्रैल को सीमाओं को बंद रखने का फैसला लिया था। जिसे अगले 30 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। आपातस्थिति और ट्रकों की आवाजाही के लिए इसमें छूट रहेगी। उन्होंने कहा कि उन्हीं ट्रक चालकों को सीमा में प्रवेश दिया जाएगा जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होगी।

दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,19,898 हुई

दक्षिण अफ्रीका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमितों के 512 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,19,898 तक पहुंच गयी। देश में कोरोना के प्रतिदिन नए मामले पिछले दिन से थोड़ा बढ़कर 500 से ऊपर पहुंच गये लेकिन पिछले दो दिनों से यह 600 की संख्या से नीचे बनी हुई है। इससे पहले पिछले साल आठ नवंबर को सियोल और उसके आसपास के ग्योंगिगी प्रांत में छोटे क्लस्टर संक्रमणों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों के कारण संक्रमण की दैनिक संख्या तीन गुना बढ़ गई थी।

1,26,503 को दोनों लगाए गए टीके

देश में अभी तक 87.2 लाख लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है जिसमें से 85.25 लाख की रिपोर्ट निगेटिव आयी है और 76,508 मामलों की जांच की जा रही है। दक्षिण कोरिया में 26 फरवरी में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया है। देश में कुल 2,409,975 लोगों को कोविड-19 टीके दिए हैं जिनमें 1,26,503 को दोनों टीके लगाए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।