दलाई लामा से मुलाकात हमारी नजर में बड़ा जुर्म

China, Warning. World Leaders, Spiritual Leader, Dalai Lama

वर्ल्ड लीडर्स को चीन की वॉर्निंग

बीजिंग: चीन ने शनिवार को वर्ल्ड लीडर्स को दलाई लामा से मुलाकात पर वॉर्निंग दी है। चीन ने कहा कि लीडर्स अगर दलाई लामा से मुलाकात करते हैं, तो हमारी नजर में ये बड़ा जुर्म माना जाएगा।

चीन दलाई लामा को अलगाववादी बताता रहा है, क्योंकि वे तिब्बत को चीन से अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। चीन का कहना है कि डिप्लोमैटिक रिश्ते रखने वाले देशों के लिए तिब्बत को चीन का हिस्सा मानना जरूरी है।

अरुणाचल पर क्या है चीन का दावा?

– अरुणाचल प्रदेश की 1126 किलोमीटर लंबी सीमा चीन के साथ और 520 किलोमीटर लंबी सीमा के साथ मिलती है। चीन का दावा है कि अरुणाचल पारंपरिक तौर पर दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है, वहीं भारत अक्साई चिन इलाके को अपना बताता है। 1962 के युद्ध में चीन ने अक्साई चिन वाले हिस्से पर कब्जा कर लिया था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।