चिराग योजना: आवेदन प्रक्रिया शुरू, 31 तक चलेगी

Chirag-Yojana

अब नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे कक्षा अनुसार सीटों की संख्या

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान यानि Chirag Yojana Haryana 2023: के तहत सहमति वाले निजी स्कूलों में दाखिला को लेकर आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार 15 मार्च से शुरू हो रही है और योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी।

योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में इस बार कक्षा तीसरी से बारहवीं तक दाखिला दिया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मान्यता प्राप्त स्कूलों को संबंधित योजना का पत्र भेज दिया है। अब मान्यता प्राप्त निजी स्कूल कक्षा अनुसार सीटों का विवरण विभागीय साइट पर देगा। साथ में सीटों का पूरा ब्यौरा स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेगा।

दाखिले के लिए जरूरी शर्तें | Chirag Yojana Haryana 2023:

चिराग योजना के तहत उन्हीं अभिभावकों के बच्चों को शामिल किया जाएगा। जिनकी आय एक लाख 80 हजार रुपए व इससे कम होगी। आय परिवार पहचान पत्र की वार्षिक सत्यापित आय से मान्य होगी। इसके अलावा योजना के तहत केवल वहीं छात्र पात्र होंगे जिन्होंने गम शैक्षणिक वर्ष में अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा छात्र दाखिले के लिए केवल उसके वर्तमान ब्लॉक के मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में उपलब्ध सीटों पर दाखिले के लिए पात्र होंगे। विद्यार्थी के पास पिछले स्कूल का स्कूल छोड?े का प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र होना जरूरी हैं।

 यह रहेगा शेड्यूल |Chirag Yojana Haryana 2023:

15 से 31 मार्च:– इस अवधि के दौरान अभिभावक छात्र सहमत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं। स्कूल प्राप्त आवेदन पत्रों का विवरण विभागीय पोर्टल पर दर्ज
करेंगे।

1 से 5 अपै्रल: इस अवधि के बीच में ड्रा प्रक्रिया चलेगी। जिन स्कूलों में सीटों से ज्यादा आवेदन प्राप्त होंगे तो उस स्थिति में दाखिले के लिए ड्रा निकाला जाएगा।
———
1 अपै्रल से 10 अपै्रल: इस दौरान निजी स्कूल प्राप्त आवेदनों पर दाखिले की प्रक्रिया को संपन्न करेंगे। सफल विद्यार्थियों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर दशार्एंगे।
————
बाद में 15 अपै्रल तक रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों के दाखिले दिए जाएंगे।
———————————–
चिराग योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो रही है। जोकि 31 मार्च तक चलेगी। इसको लेकर सभी निजी स्कूलों व खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करवा दिया है।
– अमित मनहर, नोडल अधिकारी चिराग योजना सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।