नशे पर एक्शन: सीआईए 3 पुलिस की टीम ने करीब 6 लाख रुपए कीमत की अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार

Opium Smuggler

3 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद

  • आरोपी की पहचान दाऊद पुत्र उमरदीन वासी पत्थर गढ़ थाना सनोली पानीपत के रुप में हुई

पानीपत (सन्नी कथूरियां)। सीआईए 3 प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निदेर्शानुसार नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत बुधवार देर साय सीआईए 3 की एक टीम को गस्त व आॅपरेशन क्लीनअप के दौरान गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति दाऊद पुत्र उमरदीन वासी पत्थरगढ़ थाना सनौली जिला पानीपत जो मोटे तौर पर अफीम बेचने का अवैध धंधा करता है। अपनी गाड़ी नंबर HR10V20-20 मार्का फोर्ड इकोस्पोर्ट बा रंग सफेद में अफीम लेकर दिल्ली की तरफ से आ रहा है। जो समालखा बिहोली रोड से होता हुआ अपने गांव पत्थरगढ़ जायेगा जो गुप्त सूचना के आधार पर भापरा स्टेडियम के सामने समालखा बिहोली रोड पर नाकाबंदी शुरू की तो करीब 20 मिनट बाद एक गाड़ी एचआर10-वी 20-20 मारका फोर्ड इकोस्पोर्ट बा रंग सफेद नाके पर आई जिसमें एक व्यक्ति सवार था।

पुलिस पार्टी ने गाड़ी को रुकवा कर ड्राइवर को नीचे उतरने का इशारा किया तो ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतर कर अपने हाथ में एक पन्नी प्लास्टिक लेकर गाड़ी को स्टार्ट छोड़कर गाड़ी से उतरकर गांव गढ़ी छाजू की तरफ भाग लिया जो पुलिस पार्टी ने व्यक्ति को कुछ ही दूरी पर काबू करके उसका नामपता पूछा तो उसने अपना नाम दाऊद पुत्र उमरदीन वासी गांव पत्थर गढ़ थाना सनौली जिला पानीपत बताया जो ड्यूटी में मैजीस्टेट के सामने तलाशी लेने पर आरोपी से 3 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद हुई आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में मुकदमा दर्ज करके आरोपि को गिरफ्तार किया गया और गाड़ी को कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

पुलिस ने किया खुलासा

इंस्पेक्टर अंकित ने आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी से खुलासा हुआ की वह उक्त अफीम को पानीपत आसपास के क्षेत्र में तस्करी करने के लिए बिहार के (गया) से खरीद कर लाया था। गहनता से पूछताछ करने व नशा तस्करी के नेटवर्क में जुड़े इसके अन्य साथियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी उपरोक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।