कस्बेवासियों ने जेईएन कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Protest JEN Office

जैतसर(सच कहूँ न्यूज)। संयुक्त व्यापार संघ की अगुवाई में जैतसर कस्बे वासियों ने विद्युत दरों की वृद्धि को रोकने व दरों को कम करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता आशा वर्मा को ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा राजस्थान सरकार द्वारा विद्युत बिलों में विद्युत दरों व अन्य खर्चो पर निरंतर वृद्धि की जा रही है। जहां एक तरफ आम आदमी बेरोजगार हो गया जिनके पास रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ है वहीं दूसरी ओर बिजली बिलों में सरकार द्वारा स्थाई शुल्क कोरना टैक्स सहित अन्य टैक्स लगाकर भारी परेशानी खड़ी कर दी है जिसकी रोक लगाकर व दरों को कम कर बिल भरवाएं जाए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर विद्युत दरों की वृद्धि में कटौती नहीं की गई तो प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए आंदोलन में बदलना पड़ सकता है बिजली बिल वृद्धि को लेकर हर वर्ग परेशान हैं। ज्ञापन देने के दौरान संयुक्त व्यापार संघ के अजीत शर्मा, सचिव मोनू सेतिया, दिलीप गोरीसरिया, गंगासिंह कुलचानिया, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह रंधावा, लक्की गजरा, तारा फुलिया, लोकेश सेतिया, महेंद्र शर्मा, सोनू सीडाना, दिलीप कधराणी, सहित कस्बे के अन्य नागरिक मौजूद थे

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।